कैलाश विजयवर्गीय की केजरीवाल को सलाह, 'बजरंगबली की कृपा से जीते, अब स्कूलों-मदरसों में पढ़वाएं हनुमान चालीसा'
नई दिल्ली
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर अरविंद केजरीवाल को चौतरफा बधाई मिल रही हैं। विपक्ष के तमाम नेताओं समेत बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी उन्हें बधाई देते हुए सलाह दी है कि वह दिल्ली के स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कराएं। विजयवर्गीय ने कहा कि बगरंगबली की कृपा से दिल्ली के बच्चे क्यों वंचित रहें।