मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई की टीम ने शुरू की तफ्तीश 

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई की टीम ने शुरू की तफ्तीश 


 सीबीआई की टीम ने झांसी जेल में डाला डेरा 


जुलाई 2018 में मुन्ना बजरंगी की बागपत में हत्या से पहले झांसी जेल में था बंद


झांसी से बागपत भेजे जाने के दस्तावेजों को खंगाल रही है सीबीआई


सीबीआई ने जेल जीडी को भी किया हासिल 


मुन्ना बजरंगी को बागपत भेजे जाने के आदेश पर सीबीआई खंगाल रही सुबूत


सीबीआई की टीम कल भी करेगी जेल के अफसरों से पूछताछ


 तत्कालीन जेलर और डिप्टी जेलर के साथ बंदी रक्षकों से भी कर सकती है पूछताछ